करेंट अफेयर्स 11 मई 2017, करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर, करंट अफेयर्स प्रश्नावली
• इन्हें हाल ही में ट्विटर द्वारा राष्ट्रीय निदेशक पद पर नियुक्त किया गया – तरनजीत सिंह
• भारतीय रेलवे ने इतनी रेलों में बिना गार्ड की ट्रेन चलाने के लिए उन्नत उपकरण खरीदने की घोषणा की – 1000
• वह स्थान जहां बनाई जा रही मेट्रो रेल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भर्ती किये जाने की घोषणा की गयी – कोच्ची
• इन्हें हाल ही में भारत का रक्षा सचिव बनाया गया है – संजय मित्रा
• इन्हें हाल ही में ट्विटर द्वारा राष्ट्रीय निदेशक पद पर नियुक्त किया गया – तरनजीत सिंह
• भारतीय रेलवे ने इतनी रेलों में बिना गार्ड की ट्रेन चलाने के लिए उन्नत उपकरण खरीदने की घोषणा की – 1000
• वह स्थान जहां बनाई जा रही मेट्रो रेल में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भर्ती किये जाने की घोषणा की गयी – कोच्ची
• इन्हें हाल ही में भारत का रक्षा सचिव बनाया गया है – संजय मित्रा
• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार शशांक मनोहर इस समय तक आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन बने रहेंगे – जून 2018
• कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग के 2016-17 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन जितने मिलियन टन तक अनुमानित है- 273.38 मिलियन टन
• युवाओं के रोजगार हेतु डाटा उपलब्ध कराने के लिए वर्कफोर्स स्थापित किया गया है. इस टास्क फोर्स की स्थापना जिसकी अध्यक्षता में की गई है- अरविंद पनगरिया
• जिस उद्योगपति को पुन: स्टील कंपनी आर्सेलरमित्तल का प्रमुख नियुक्त किया गया- लक्ष्मी निवास मित्तल
• जिस राज्य सरकार ने सटीक मीटर रीडिंग हेतु हैंड हैल्ड उपकरण के प्रयोग की घोषणा की- हरियाणा
• उद्योगपति आदि गोदरेज ने जिसको गोदरेज कंज्यूमर कंपनी का प्रमुख नियुक किया- निसाबा
• जिस कम्पनी ने भारतीय बाजार में रक्त कैंसर पीड़ितों के लिए जेनेरिक दवा प्रस्तुत की- नैटको फार्मा
• अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एफ बी आई के निदेशक को सही तरीके से काम न करने के आरोप में बर्खास्त किया, उनका जो नाम है- जेम्सन कॉमी
• जिन्होंने मई 2017 को भारतीय पर्वतारोही संगठन से सतोपंथ पर्वत हेतु चार स्वच्छ हिमालय पर्वतारोहण दल एवं एक चिकित्सा पर्वतारोहण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया- विजय गोयल
• त्यागराज स्टेडियम में आयोजित गेल इंडियन स्पीड स्टार सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले में 10 मई 2017 को देश भर से आए जितने एथलीटों का चयन किया गया- सात
• भारत के हरप्रीत सिंह ने 10 मई 2017 को एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में जो पदक जीता- कांस्य पदक
• कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग के 2016-17 के लिए तीसरे अग्रिम अनुमानों के मुताबिक, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन जितने मिलियन टन तक अनुमानित है- 273.38 मिलियन टन
• युवाओं के रोजगार हेतु डाटा उपलब्ध कराने के लिए वर्कफोर्स स्थापित किया गया है. इस टास्क फोर्स की स्थापना जिसकी अध्यक्षता में की गई है- अरविंद पनगरिया
• जिस उद्योगपति को पुन: स्टील कंपनी आर्सेलरमित्तल का प्रमुख नियुक्त किया गया- लक्ष्मी निवास मित्तल
• जिस राज्य सरकार ने सटीक मीटर रीडिंग हेतु हैंड हैल्ड उपकरण के प्रयोग की घोषणा की- हरियाणा
• उद्योगपति आदि गोदरेज ने जिसको गोदरेज कंज्यूमर कंपनी का प्रमुख नियुक किया- निसाबा
• जिस कम्पनी ने भारतीय बाजार में रक्त कैंसर पीड़ितों के लिए जेनेरिक दवा प्रस्तुत की- नैटको फार्मा
• अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एफ बी आई के निदेशक को सही तरीके से काम न करने के आरोप में बर्खास्त किया, उनका जो नाम है- जेम्सन कॉमी
• जिन्होंने मई 2017 को भारतीय पर्वतारोही संगठन से सतोपंथ पर्वत हेतु चार स्वच्छ हिमालय पर्वतारोहण दल एवं एक चिकित्सा पर्वतारोहण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया- विजय गोयल
• त्यागराज स्टेडियम में आयोजित गेल इंडियन स्पीड स्टार सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले में 10 मई 2017 को देश भर से आए जितने एथलीटों का चयन किया गया- सात
• भारत के हरप्रीत सिंह ने 10 मई 2017 को एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में जो पदक जीता- कांस्य पदक
1 comments:
BSTC College Allotment 2018 eligible applicants can check the Rajasthan BSTC Allotment 2018 so you can apply for College Allotment.
Post a Comment