भारत का संविधान एक परिचय भारतीय संविधान का निर्माण कैसे बना किसने लिखा संविधान का अर्थ भारतीय संविधान का इतिहास भारतीय संविधान की प्रस्तावना संविधान क्या है भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार

भारतीय संविधान का निर्माण, भारतीय संविधान कैसे बना, भारत का संविधान किसने लिखा, संविधान का अर्थ, भारतीय संविधान का इतिहास, भारतीय संविधान की प्रस्तावना, संविधान क्या है, भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार

भारतीय संविधान एक नजर में

०👉🏼 चौधरी चरणसिहं ऐसे प्रधानमंत्री है जो एक बार भी लोकसभा नही गए।
 ०👉🏼 कैबीनेट सरकार का प्रावधान इंग्लैण्ड से लिया गया।
०👉🏼 कोई सदन यदि किसी विधेयक को बिना पारित किए हुए 6 माह तक रोके रहता है तो संयुक्त अधिवेशन बुलाया जाता है।
०👉🏼 12 बजे से संसद में शून्यकाल प्रारंभ होता है जिसमें तात्कालिक महत्व के प्रश्न पूछे जाते है।
०👉🏼 जम्मू कश्मीर में विधान सभा का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है |
०👉🏼 जम्मू विधानसभा में राज्यपाल दो महिला सदस्यों को नॉमीनेट करता है।
०👉🏼 जम्मू कश्मीर में विधान परिषद की सीटें 36 है।

 ०👉🏼 सर्वोच्च न्यायालय में तदर्थ न्यायाधीशो की नियुक्ति का प्रावधान फ्रांस से लिया गया है।

०👉🏼 यूएसए में सर्वोच्च न्यायालय का मुखय न्यायाधीश अपनी मृत्यु तक पद पर बना रहता है।

 ०👉🏼 लक्षद्वीप का हाई कोर्ट केरल में है।

०👉🏼 अंडमान निकोबार का हाई कोर्ट पं. बंगाल में है।

०👉🏼 लोकसभा के निर्वाचन की अधिसूचना राष्ट्रपति देता है।

०👉🏼 आर्थिक नियोजन समवर्ती सूची का विषय है।

०👉🏼 सिनेमा संघ सूची का विषय है।

०👉🏼 आपातकाल समाप्त करने के लिए लोकसभा के 10 प्रतिशत सदस्य विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग करते है।

०👉🏼 13/09/1993 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग बना |

०👉🏼 राजमन्नार आयोग (तमिल.1970) ने आई.ए.एस. एवं आई.पी.एस. सेवाओं को समाप्त करने की शिफारिश की।

०👉🏼 भारतीय संविधान में सर्वाधिक संशोधन इंदिरा गांधी के समय हुए।

 ०👉🏼 10 दिसंबर 1948 अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग गठित हुआ।

०👉🏼 1973 में श्रीमति इंदिरा गांधी ने ए.एन. राय की नियुक्ति सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में वरीष्ठता क्रम को त्यागकर की।

 ०👉🏼 26/11 को विधि दिवस मनाया जाता है | (संविधान अंगीकृत किया गया)

०👉🏼 राष्ट्रपति का अभिभाषण केन्द्रीय मंत्रीमंडल तैयार करता है।

०👉🏼 गोवाहाटी हाईकोर्ट के तहत सर्वाधिक राज्य आते है।
 ०👉🏼 स्वतंत्रता के समय कांग्रेस के अध्यक्ष – जे. बी कृपलानी थे |
 ०👉🏼 15/03/1950 को योजना आयोग का गठन हुआ | यह गैरसंवैधानिक संस्था है एवं एक सलाहकार संस्था है।
 ०👉🏼 भारत में लोकपाल एवं लोकायुक्त पद का सृजन प्रशासनिक सुधार आयोग 1963 द्वारा किया गया।
 ०👉🏼 लोकसभा सदस्य 6—7 लाख जनसंखया का प्रतिनिधित्व करता है
०👉🏼 विधानसभा सदस्य 60– 70 हजार जनसंखया का प्रतिनिधित्व करता है (1971 के आधार पर)
 ०👉🏼 Qभारतीय संविधान की विशेषताएं क्या हैं ?
उत्तर ०👉>>>>>>>
१•लिखित और लोकनिर्मित संविधान
२•कई संविधानों का समावेश
३•नम्य और अनम्य का मिश्रण
४•विश्व का सबसे बड़ा संविधान
५•एकात्मक और संघात्मक शासन का समन्वित रुप
६•मौलिक अधिकारों की न्यायिक प्रकृति
७• स्वतंत्र व निपष्क्ष न्याय प्रणाली
८•लोकतांत्रिक व्यवस्था

०👉🏼 Q वर्तमान में संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ?
.►बारह

०👉🏼 Q भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी
स्रोत  कौन-सा है______ गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935

 ०👉🏼 Q राज्य में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने किस देश से उधार लिया
था — ______ इंग्लैंड से

०👉🏼 Q कानून के समक्ष समान संरक्षण’ वाक्य कहाँ से लिया गया है —
 ______ संयुक्त राज्य अमेरिका से

०👉🏼 Q वह संवैधानिक दस्तावेज कौन-सा है जिसकाभारतीय
संविधान तैयार करने में गहरा प्रभाव पड़ा — ______ भारत सरकार अधिनिमय 1935

०👉🏼 Q भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन
शक्तियाँ किस देश से ली गई हैं — जर्मनी के
वीमर संविधान से

०👉🏼 Q संविधान में ‘कानून द्वारा स्थापित’ शब्दावली किस देश के संविधान से ली गई है — संयुक्त राज्य अमेरिका

०👉🏼 Q प्रस्तावना की भाषा किस देश से ली गई
है — ऑस्ट्रेलिया
०👉🏼 Q भारतीय संविधन का स्वरूप होता है — संरचना में
संघात्मक

०👉🏼 Q भारत में किस प्रकार का शासन व्यवस्था अपनाई गई है — ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली

०👉🏼 Q भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है — सर्वोच्च
न्यायालय

०👉🏼 Q भारत के संविधान में संघीय शब्द की
जगह किन शब्दों को स्थान दिया गया है — राज्यों का संघ

०👉🏼 Q भारतीय संविधान अपना अधिकार किससे प्राप्त करता है— भारतीय जनता से

०👉🏼 Q भारत में वैद्य प्रभुसत्ता किस में निहित है — संविधान में

०👉🏼 Q भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार
की है — कुछ एकात्मक, कुछ कठोर

 ०👉🏼 Q लिखित संविधान की अवधारणा ने कहाँ जन्म लिया — फ्रांस

०👉🏼 Q अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम कहाँ हुआ — संयुक्त राज्य अमेरिका

०👉🏼 Q भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त है — 6

०👉🏼 Q भारतीय संघीय व्यवस्था की प्रमुख विशेषता क्या है — संविधान की_____ सर्वोच्चता

०👉🏼 Q भारतीय संघवाद को किसने सहकारी
संघवाद कहा — जी. ऑस्टिन ने

०👉🏼 Q भारत में प्रजातंत्र किस तथ्य पर आधरित है — जनता को सरकार चुनने व बदलने का अधिकार है
संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे —
डॉ. भीमराव अंबेडकर

०👉🏼 Q संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया — एम. एन. राय

०👉🏼 Q भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था — कैबिनेट मिशन योजना (1946 ई.)

०👉🏼 Q सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
द्वारा संविधान सभा के गठन की मांग कब और कहाँ
रखी गई — 1936 ई., फैजपुर

०👉🏼 Q कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कितने सदस्य होने थे
— 389

०👉🏼 Q संविधान के पुनर्गठन के फलस्वरूप 1947 तक संविधान सभा में सदस्यों की संख्या कितनी रह गई — 299

०👉🏼 Q संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे — 70

०👉🏼 Q संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्यक्ति ने की — बाल गंगाधर तिलक

०👉🏼 Q संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग  नहीं लिया — हैदराबाद

०👉🏼 Q बी. आर. अंबेडकर कहाँ से संविधान सभा में निर्वाचित
हुए — बंगाल से

०👉🏼 Q संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था — बी. एन. राव

०👉🏼 Q संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ — 29 अगस्त, 1947 ई.

०👉🏼 Q संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का
प्रस्ताव किसने रखा — जवाहर लाल नेहरू

०👉🏼 Q संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के
अध्यक्ष कौन थे — जवाहर लाल नेहरू

०👉🏼 Q संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार
सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया — स्वराज पार्टी ने (1924 ई.)

०👉🏼 Q संविधान में कितने अनुच्छेद हैं — 444

०👉🏼 Q संविधान में कितने अध्याय हैं — 22

०👉🏼 Q संविधान सभा के सभी निर्णय किस आधार पर लिये गए— सहमति और समायोजन के आधार पर

०👉🏼 Q संविधान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ — दिल्ली में

०👉🏼 Q संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ — वर्गीय मताधिकार पर


 ०👉🏼 Q लोक सभा तथा राज्य सभा की संयुक्त बैठक कब होती है? → संसद का सत्र शुरू होने पर

०👉🏼 Q किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए? → मोती लाल नेहरू

०👉🏼 Q कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था? → 1936

 ०👉🏼 Q वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? → जवाहर लाल नेहरू

०👉🏼 Q वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी? → क्रिप्स योजना

 ०👉🏼 Q संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है? → 5

०👉🏼 Q किसी क्षेत्र को ‘अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्र’ घोषित करने का अधिकार किसे है? → राष्ट्रपति

०👉🏼 Q संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?→  जवाहरलाल नेहरू

०👉🏼 Q संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?→  9 दिसम्बर, 1946

 ०👉🏼 Q पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया? → 20 जुलाई, 1951

०👉🏼 Q संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया? → 1955

०👉🏼 Q जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?→  सितम्बर 1946

 ०👉🏼 Q मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार में शामिल हुई?→  अक्टूबर 1946

 ०👉🏼 Q संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन शुरू हुई?
।→ 9 दिसम्बर 1946

०👉🏼 Q संविधान सभा का पहला अधिवेशन कितनी अवधि तक चला?  ०००]9 दिसम्बर 1946 से 23 दिसम्बर 1946

०👉🏼 Q देश के स्वतन्त्र होने के पश्चात संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई? → 31 अक्टूबर 1947

 ०👉🏼 Q संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया? ०→ सच्चिदानन्द सिन्हा

०👉🏼 Q संविधान निर्माण की दिशा में पहला कार्य ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ था 22 जनवरी 1947 को यह प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?→  जवाहर लाल नेहरू

०👉🏼 Q भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था?→  संविधान सभा द्वारा

०👉🏼 Q भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित्त है? → जनता

०👉🏼 Q भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी ‘आत्मा’ की आख्या प्रदान की गयी है? → प्रस्तावना

०👉🏼 Q राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है? → विधानसभा के निर्वाचित सदस्य

०👉🏼 Q 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गयी है? → 545

०👉🏼 Q दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस दौरान गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता? → संसद के सत्र के दौरान, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन पूर्व तक, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन बाद तक

०👉🏼 Q संघीय मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम मंत्री कौन थे? → श्यामा प्रसाद मुखर्जी

०👉🏼 Q भारत के संपरीक्षा और लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है? ०००००००भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक

 ०👉🏼 Q लोकसभा के अध्यक्ष को कौन चुनता है? → लोकसभा के सदस्य

०👉🏼 Q प्रथम लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या कितनी थी? → 1874

०👉🏼 Q भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन रहे हैं? → सरदार वल्लभ भाई पटेल

०👉🏼 Q सबसे लम्बी अवधि तक एक ही विभाग का कार्यभार संभालने वाले केन्द्रीय मंत्री कौन थे? → राजकुमारी अमृत कौर

०👉🏼 Q मूल संविधान में राज्यों को कितने प्रवर्गों में रखा गया? → 4

०👉🏼 Q पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई? → 26 अक्टूबर, 1962

०👉🏼 Q भारत के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है? → एक इकहरी

 ०👉🏼 Q भारतीय स्वाधीनता अधिनियम को किस दिन ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृति मिली? → 21 जुलाई 1947

 ०👉🏼 Q भारतीय संविधान कितने भागों में विभाजित है? → 22

०👉🏼 Q केन्द्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है? → वित्त आयोग

०👉🏼 Q किस तरह से भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है?
००००]→ जन्म, वंशानुगत, पंजीकरण

०👉🏼 Q भारतीय संविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को अपनाया है? ०००→ लोकतांत्रिक गणतंत्र

०👉🏼 Q मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है? → प्रधानमंत्री

०👉🏼 Q जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था? ०००→ जे. बी. कृपलानी

 ०👉🏼 Q मूल संविधान में राज्यों की संख्या कितनी थी? → 27

०👉🏼 Q किस राज्य के विधान परिषद की सदस्य संख्या सबसे कम है? ०००→ जम्मू-कश्मीर

०👉🏼 Q भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया 28वाँ राज्य कौन-सा है।→ झारखण्ड

 ०👉🏼 Q हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्ज़ा कब प्रदान किया गया? → 1971 में

०👉🏼 Q पहला संवैधानिक संशोधन अधिनियम कब बना? → 1951

०👉🏼 Q किस वर्ष गांधी जयंती के दिन केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की स्थापना की गयी? → 1985

०👉🏼 Q विधान परिषद को समाप्त करने वाला आखिरी राज्य कौन है? ०००→ तमिलनाडु

०👉🏼 Q लोकसभा का सचिवालय किसकी देख-रेख में कार्य करता है? ०००→ संसदीय मामले के मंत्री

०👉🏼 Q विधान परिषद’ का सदस्य होने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए? → 30 वर्ष

०👉🏼 Q राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समतुल्य है।” यह किसका कथन है? → सरोजिनी नायडू

 ०👉🏼 Q देश के किस राज्य में सर्वप्रथम गैर-कांग्रेसी सरकार गठित हुई? ००००→ 1957, केरल

०👉🏼 Q किस राज्य की विधान परिषद की सदस्य संख्या सर्वाधिक है? → उत्तर प्रदेश

०👉🏼 Q प्रत्येक राज्य में अनुसूचित जाति और जनजातियों की सूची कौन तैयार करता है? → प्रत्येक राज्य के राज्यपाल के परामर्श से राष्ट्रपति

०👉🏼 Q भारतीय संविधान में तीन सूचियों की व्यवस्था कहाँ से ली गयी है? → भारत शासन अधिनियम 1935 से

०👉🏼 Q किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा दिया गया था? ०→ 1975 में

०👉🏼 Q जनता पार्टी के शासन के दौरान भारत के राष्ट्रपति कौन थे? → नीलम संजीव रेड्डी

०👉🏼 Q कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है? → लोकसभा का अध्यक्ष

०👉🏼 Q दल-बदल से सम्बन्धित किसी प्रश्न या विवाद पर अंतिम निर्णय किसका होता है? → सदन के अध्यक्ष

०👉🏼 Q 1922 में किस व्यक्ति ने मांग की थी कि भारत की जनता स्वयं अपने भविष्य का निर्धारण करेगी? ।→ महात्मा गाँधी

०👉🏼 Q संसद पर होने वाले ख़र्चों पर किसका नियंत्रण रहता है? → नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

 ०👉🏼 Q राज्यसभा की पहली महिला महासचिव कौन हैं? ।→ वी.एस.रमा देवी

०👉🏼 Q संसद का कोई सदस्य अपने अध्यक्ष की पूर्वानुमति लिये बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्थान रिक्त घोषित कर दिया जाता है? → 60 दिन

 ०👉🏼 Q पांडिचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया? → 1962

०👉🏼 Q भारत का संविधान भारत को किस प्रकार वर्णित करता है? → राज्यों का संघ

०👉🏼 Q वह कौन सी सभा है, जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है? → राज्य सभा

०👉🏼 Q पूरे देश को कितने क्षेत्रीय परिषदों में बाँटा गया है? → 5

०👉🏼 Q क्या पंचायतों को कर लगाने का अधिकार है? → हाँ

०👉🏼 Q जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात किसने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया? → गुलज़ारीलाल नन्दा

०👉🏼 Q राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत किस ज़िले से हुई?→  नागौर

०👉🏼 Q किसकी सिफारिश पर संविधान सभा का गठन किया गया? → कैबिनेट मिशन योजना

०👉🏼 Q संविधान सभा में विभिन्न प्रान्तों के लिए 296 सदस्यों का निर्वाचन होना था। इनमें से कांग्रेस के कितने प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए थे? → 208

०👉🏼 Q मुस्लिम लीग ने संविधान सभा का बहिष्कार किस कारण से किया? → मुस्लिम लीग मुस्लिमों के लिये एक अलग संविधान सभा चाहता था

0 comments:

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.