देवबन्द मुस्लिम वोट UP Devband Muslim Population

करके देवबन्द नाम को बदनाम करने वालो ये पढ़ो

सोशल मिडिया (व्हाट्सएप्प फेसबुक)पर कल से एक मैसेज शेयर/पोस्ट किया जा रहा है, जिसमे लिखा है किसी में 70% किसी में 75% किसी में 80% किसी ने तो 85% फ़ीसद तक लिख रखा है, कि देवबन्द पर इतने फ़ीसद मुस्लिम वोट हैं, और फिर भी भाजपा का कंडीडेट जीत गया है, और आगे लिख रखा है के अब दो ही बात हैं या तो 50% से ज़ियादा मुसलमानों ने भाजपा को वोट दिया है या EVM मशीन में गड़बड़ की गयी है,,

और ये मैसेज कल से हर जगह नज़र आ रहा हैं

और हमारे मुस्लिम भाई जो बेवक़ूफ़ किस्म के या सपा बसपा के मुरीद हैं, वो भी इस मैसेज को पूरा जोर लगा कर फैला रहे हैं,

*अब में बताता हूँ के हक़ीक़त क्या है,,*

देवबन्द सीट पर 1952 से आज तक सिर्फ दो ही मुस्लिम MLA बने हैं वो भी 2016 के बाय चुनाव में माविया अली और 1977 में जनता पार्टी से मोहम्मद उस्मान ने जीत दर्ज की थी,
देवबन्द में 70 या 80 फ़ीसद नही बल्कि सिर्फ 32% के आस पास मुस्लिम है, सब मुस्लिम स्वघोषित सेक्युलरो में बट गया और हमेशा से बटता भी है और वहां इस बार हिन्दुओ की सभी जाति बिरादरी ने टूट के बीजेपी को वोट दिया क्योंकि सपा और बसपा दोनों तरफ से मुस्लिम कैंडिडेट थे।

बसपा के माजिद अली को 72,654
सपा के माविया अली को 55,278

दोनों के टोटल वोट हुए 1,27,932

और भाजपा के बृजेश को 1,01,977

अब खुद देखें मुस्लिम वोट गया है कि नही भाजपा को,,??

अब सुनो कान खोल कर,,, ना तो मुसलमानों ने भाजपा को वोट दिया है और ना ही EVM मशीन में कोई गड़बड़ की गयी है,, बल्कि हुआ ये है कि हिन्दू की छोटी और बड़ी सभी जातियों और दलितों और यादवों ने भी सपा बसपा को किनारे करते हुए एक जुट हो कर भाजपा को वोट दिया है, इसी कारण भाजपा की जीत हुई है,,

सपा बसपा या काँग्रेस का कंडीडेट अगर मुसलमान है तो यादव और दलित मायावती और मुलायम को भी साइड में करते हुए भाजपा को वोट करते हैं,, और पिछले संसदीय और इस चुनाव में ये ही हुआ,, दलित और यादव के साथ किसी भी हिन्दू जाती का वोट बसपा सपा कॉंग्रेस को नही मिला,, ये ही हार का कारण है EVM में कोई गड़बड़ नही हुई
Read full here

Gurjar warning 2017 to Rajasthan Government गुर्जर आन्दोलनकारियो की आखरी चेतावनी

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) द्वारा असिस्टेंट जेलर , कृषि पर्यवेक्षक ,RAS mains की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह और 2ND grade अध्यापक भर्ती परीक्षा अप्रैल  में घोषित कर दी गई है, जिसमें एसबीसी का स्टेटस जनरल का रखा गया है ,जैसा कि आज की अखबारों की सुर्खियां भी है* । होली के दिन देवराज चाड और मेरे साथी लेख राज छावड़ी, सतीश गुर्जर कोटपूतली, सुरेश गुर्जर, कमलसिंह कसाना, महेंद्र गुर्जर झुंझुनू, दीनदयाल गुर्जर टहला शैलेंद्र, व गिरिराज गुर्जर टोंक, महेश गुर्जर दोसा और अन्य साथी
कर्नल साहब से उनके निवास स्थान हिन्डोन हमारी व्यक्तिगत बात हुई और उनको हमनें उक्त सभी मुद्दों से अवगत कराया तो उन्होंने हिम्मत सिंह गुर्जर से फोन पर बात की तथा सरकार के अधिकारियों व सब कमेटी के मंत्रीगणों से मिलकर सभी मुद्दो पर समाधान कराने की बात की तथा हमें 17 मार्च तक का समय दिया है और आश्वस्त किया कि 17 मार्च  तक हम सरकार का अंतिम रुख जान लेंगे।साथ 18 मार्च को सिकन्दरा शहीद स्थल पर राजस्थान गुर्जर महासभा व राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति द्दारा गुर्जर समाज की प्रस्तावित बैठक रखी है ।

*अब सवाल यह है आखिर गुर्जर समाज का युवा 11 साल के आंदोलन के इतिहास का परिणाम इस जनरल के स्टेटस के लिए ही था*?
क्या हमारा युवा प्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं और भर्तियों में क्या जनरल क्वालीफाई कर पायेगा?
 क्या लगी हुई नौकरियों को आरक्षण संघर्ष समिति और गुर्जर समाज बचा पाएगा?
समाज ,संघर्ष समिति और समाज के राजनीतिक नुमाइंदों का इन युवाओं के प्रति क्या उत्तरदायित्व है?
दोस्तों सोचने का विषय है सोचो और अपने विचार दो.

प्रदेश  की सरकार  ने कोर्ट  के माध्यम से (3 March)इन युवाओं  के साथ जो छलावा किया है वो आपके सामने है। SBC युवाओं की इन 4000 नौकरियों  के लिए मै और मेरी कार्यकारिणी अंन्तिम सांस तक लड़ेंगे।
अगर अब हमारे  साथ किसी  भी  प्रकार  का धोखा होता है तो हम अनशन से इतने आगे बढ जायेगें जिसकी कल्पना ना तो सरकार और ना ही संघर्ष समिति  कर पायेगा।
*चेतावनी*÷ यदि सरकार द्वारा 17 मार्च को शाम तक इन सभी भर्तियों को रोका नहीं गया या हमारे स्टेटस को नहीं मेंटेन किया तो 19 मार्च सुबह 10:00 बजे सिकंदरा शहीद स्थल पर मैं देवराज चाड मेरे सभी साथियों के साथ फिर से आमरण अनशन प्रारंभ कर दूंगा।
Read full here

चुनाव परिणाम UP Assembly Election Results 2017 उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी की आंधी, बीजेपी 300 के पार

यूपी में हुए विधानसभा चुनावों के रुझान आ चुके हैं. रुझानों के मुताबिक, बीजेपी ने 300 के पार का आंकड़ा पार कर लिया है. एसपी-कांग्रेस और बसपा काफी पीछे छूट गए हैं. कहना गलत न होगा कि यूपी में पीएम मोदी की लहर ने एक बार फिर सपा-कांग्रेस और बसपा को धराशायी कर दिया. हालांकि नतीजे थोड़ी देर में आने शुरू होंगे. देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा यूपी विधानसभा की ही रही. यूपी में सात चरणों में चुनाव कराया गया था. पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर 1 फरवरी को वोट डाले गए थे. पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागपत जैसे जिले शामिल थे. दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को वोट डाले गए थे. तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को चुनाव कराया गया था. चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग हुई. पांचवें चरण में 52 सीटों के लिए 27 फरवरी को तथा छठे चरण में 49 सीटों पर 4 मार्च को चुनाव संपन्न हुआ. सातवें चरण में 40 सीटों पर 8 मार्च को वोट डाले गए. UP
UP Assembly Election Results 2017: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सबसे तेज़, सबसे सटीक परिणाम पाने के लिए यहां क्लिक करें...
@11.06 403 में से 402 सीटों के रुझान, बीजेपी 304, एसपी कांग्रेस 73 और बीएसपी 18
@10.57 विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में बहुमत मिलने से भाजपा ने इसे पार्टी की नीतियों एवं मोदी के नेतृत्व पर जनता की मुहर करार दिया और कहा कि नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक पर जनता ने जवाब सुना दिया है. भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा की नीतियों, अमित शाह की रणनीति और मोदी के नेतृत्व पर फिर मुहर लगाई है.
@10.30 403 में 401 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 290, एसपी-कांग्रेस 78 और बीएसपी को 25
@10.19 योगी आदित्यनाथ ने कहा- लोगों ने SP-Congress के गठबंधन को नकार दिया है. जनता ने विकास के लिए वोट किया है : ANI
@10.18 सपा नेता शिवपाल यादव इटावा की जसवंत नगर सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मनीष यादव से 5742 वोट से आगे चल रहे हैं : PTI
@10.14 बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने कहा है कि यूपी में 20-22 प्रतिशत दलित समाज, 27 फीसदी अन्‍य पिछड़ा वर्ग है. इसलिए बीजेपी को चाहिए कि इस बार किसी दलित या ओबीसी वर्ग में से किसी को मुख्‍यमंत्री बनाया जाना चाहिए.
@10.07 403 में से 384 सीटों के रुझान, BJP 274, SP-Congress 74 और बीएसपी 30
@ 9.57 यूपी में 403 सीटों में से 370 सीटों के रुझान, बीजेपी 258 पर, एसपी-कांग्रेस 70 और बीएसपी 34
@9.41 यूपी में 403 में से 334 सीटों पर रुझान, बीजेपी 230 एसपी कांग्रेस 70, बीएसपी 30
@9.36 403 में से 302 सीटों के रुझान, बीजेपी 206, सपा-कांग्रेस-64, बीएसपी 27
@9.28 रुझानों में बीजेपी को बढ़त, लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

bjp
बीजेपी में जश्न का माहौल

@9.20 403 सीटों में से 231 के रुझान, बीजेपी 155, सपा-कांग्रेस 49 और बीएसपी 24
@9.18 यूपी की लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी आगे, इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह आगे, सपा के गढ़ जसवंतनगर में शिवपाल यादव पीछे
@9.06 यूपी चुनाव परिणाम : 403 सीटों में से 156 के रुझान, BJP 104, SP-CONG 36, BSP 15
@9.00 यूपी के लिए मतगणना, 403 सीटों में से 127 के रुझान, BJP 83, SP-CONG 29, BSP 12
 @8.51  403 सीटों में से 91 के रुझान आए, BJP 57, SP-CONG 27, BSP 7
@8.45 403 में से 66 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. BJP 41, SP-Cogress-18 और SP-7
@8.33 यूपी में 403 में से 34 सीटों पर आए रुझान, BJP-19, SP-Congress-11, BSP-4
@8.32 लखनऊ में मतगणना के दौरान निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए
@8.23 रुझान- 403/10, बीजेपी को 6, सपा कांग्रेस-3, बीएसपी-2
@8.16 पहला रुझान बीजेपी के खाते में दूसरा बीएसपी के खाते में गया
@8.15 सपा के नेताओं रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल ने एक्जिट पोल के नतीजों को गलत बताया है. उनका कहना है कि सपा ही जीत रही है.
@8.00 यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए मतगणना शुरू
@7.48 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की जीत के लिए हवन करना किया : ANI

up hawan


@7.40 हम लोग दो तिहाई बहुमत से जीत रहे हैं. सपा-बसपा का होगा सूपड़ा साफ : ANI से केशव प्रसाद मौर्य

@ 7.33 थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

up sp

आयोग के मुताबिक, पूरे राज्य में 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 187 कंपनियों की तैनाती की जाएगी. केंद्रीय बलों के अतिरिक्त स्थानीय पुलिस बल और पीएसी की तैनाती भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में आयोग के प्रेक्षक तैनात रहेंगे. इसके साथ ही पूरे मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.टी वेंकटेश ने बताया कि मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट पेपर की गिनती की जाएगी और उसके बाद ही ईवीएम मशीनों की मतगणना शुरू होगी.
Read full here

पंजाब विधानसभा चुनाव नतीजे Punjab Assembly Election Results 2017 कांग्रेस की भारी, आप की उम्मीदों पर फिरा पानी

पंजाब इलेक्शन रिजल्ट के रुझान सामने आने लगे हैं. कांग्रेस पहले नंबर पर है जबकि अकाली दल गठबंधन दूसरे स्थान पर आ गया है. आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने के आसार जताए गए थे लेकिन नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में नहीं आए हैं. राज्य में 4 फरवरी को वोटिंग हुई थी. 1145 प्रत्याशी मैदान में थे. करीब एक महीने बाद अब नतीजों आने वाले हैं. राज्य में 117 सीटें हैं और करीब 76.69 फीसदी वोटिंग हुई थी. राज्य के 1.98 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

लांबी सीट सबसे हॉट सीट, टिकी सबकी निगाहें
सबसे ज्यादा चर्चा लांबी सीट को लेकर है. लांबी सीट से प्रकाश सिंह बादल आगे चल रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह दूसरे स्थन पर है. अमरिंदर सिंह के मुताबिक यह उनका आखिरी चुनाव है.
Punjab Assembly Election Results 2017: पंजाब विधानसभा चुनाव के सबसे तेज़, सबसे सटीक परिणाम पाने के लिए यहां क्लिक करें...
@10:10 - न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अकालीदल के बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा सीट से 6549 वोटों से आगे चल रहे हैं.

@10:10 - न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील जाखड़ अबोहर सीट से 3485 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
@10:10 - रुझानों में कांग्रेस 64, अकाली दल गठबंधन 30 पर आगे. आम आदमी पार्टी  को 23 सीटों पर बढ़त
@10:07 - कांग्रेस की बढ़त 65 सीटों पर, अकाली दल गठबंधन 28 सीटों पर आगे चल रहा है. आम आदमी पार्टी  के खाते में 23 सीटें जाती दिख रही हैं.
@09:51 - रुझानों में कांग्रेस 62, अकाली दल गठबंधन 26 जबकि आम आदमी पार्टी  21 सीटों पर आगे
@09:48 - न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के गुरुप्रीत सिंह घुग्गी बटाला सीट से आगे चल रहे है.
@09:43 - रुझानों में कांग्रेस 58 सीटों पर आगे. अकाली दल गठबंधन 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आम आदमी पार्टी को झटका, एक्जिट पोल के उलट नतीजे.
@09:38 - रुझानों में कांग्रेस 55 सीटों पर आगे. अकाली दल गठबंधन 24 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर. आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर आगे.
@09:27 - रुझानों में कांग्रेस 55 सीटों पर आगे. आप और अकाली दल गठबंधन 21 सीटों पर आगे.
@09:31 - रुझानों में कांग्रेस बहुमत के करीब पहुंची. 51 सीटों पर आगे. आप 23 और अकालीदल गठबंधन 15 पर आगे चल रहा है
@09:27 - रुझानों में कांग्रेस 46 सीटों पर आगे. आप 20 और अकालीदल गठबंधन 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
@09:21 - कांग्रेस रुझानों में सबसे आगे, 46 सीटों पर बनाई बढ़त. आप 17 और अकालीदल गठबंधन 11 सीटों पर आगे
@09:19 - कांग्रेस को रुझानों में 42 सीटों पर बढ़त, आप 16 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर. अकालीदल गठबंधन 11 सीटों पर आगे
@09:15 - कांग्रेस को रुझानों में जोरदार बढ़त, कांग्रेस 37, आप 16 और अकालीदल गठबंधन 9 सीटों पर आगे
@09:06 - रुझानों में कांग्रेस 31, आप 11 और अकालीदल गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रहा है.
@09:03 - न्यूज एजेंसी एएनअई के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से 3500 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Read full here

उत्तराखंड चुनाव परिणाम 2017 Uttarakhand Assembly Election Results 2017 केसरिया रंग में सराबोर राज्य

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के जरिए आज 70 विधानसभा सीटों पर फैसला होने जा रहा है. इसमें 74 लाख से ज्यादा मतदाता चुनाव में खड़े 628 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद की थी. प्रदेश में 35,78,995 महिला मतदाताओं समेत कुल 74,20,710 मतदाता 628 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करते हुए गिनती की जा रही है. 15 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज की गई थी. इस बार प्रदेश में कुल 68 फीसदी मतदान हुआ.

Uttarakhand Assembly Election Results 2017: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के सबसे तेज़, सबसे सटीक परिणाम पाने के लिए यहां क्लिक करें...

@ 10:24 बजे- सभी 70 सीटों के रुझान आ चुके हैं. 53 सीटों पर बीजेपी आगे है जबकि कांग्रेस 11 पर, बीएसपी 1 पर

@ 10:19 बजे- 69 सीटों के रुझानों में 51 सीटों पर बीजेपी आगे, 12 पर कांग्रेस, 1 पर बीसेपी

@ 10:06 बजे-  67 सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी 56, कांग्रेस 9 बीएसपी 1 पर आगे

@ 9:50 बजे- 66 सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी 54, कांग्रेस 10 बीएसपी 1 पर आगे

@ 9:38 बजे- हरीश रावत हैं उत्तराखंड के सियासी गलियारे के दमदार नेता, पढ़ें उनके बारे में, मगर रुझानों में चल रहे पीछे (क्लिक करके पढ़ें)

@ 9:38 बजे- 56 सीटों के चुनावी रुझानों में बीजेपी को 45, कांग्रेस को 10 सीटों पर बढ़त जबकि अन्य को 1 सीट पर

@ 9:33 बजे- एएनआई के मुताबिक अब हरिद्वार में पीछे चल रहे हैं  मुख्यमंत्री हरीश रावत. दो सीटों से चुनाव लड़ा है हरीश रावत ने.

@ 9:28 बजे- 48 सीटों के रुझानों में बीजेपी 39, कांग्रेस 8, बीएसपी 1. रुझानों में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है

@ 9:20 बजे- सीएम हरीश रावत हरिद्वार विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं

@9:13 बजे- 27 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 24, कांग्रेस 2 और बीएसपी 1 पर आगे..

@8:56 बजे- 10 सीटों पर आ चुके हैं रुझान, बीजेपी 7, कांग्रेस 3

@8:55 बजे- कांग्रेस के खाते में 2 रुझान जबकि बीजेपी के खाते में 4 रुझान देखे जा रहे हैं.

@8:40 बजे- एकदम शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी को 1-1 सीट की बढ़त मिली है.

@8:00 बजे- न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक 54 मतगणना केंद्रों पर 117 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है

@ 7:30 बजे- कांग्रेस के 9 बागी विधायकों में से 7 ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा है. कांग्रेस-बीजेपी की जीत-हार के लिए इनकी परफॉर्मेंस मायने रखती है. एग्जिट पोल्स की बात करें तो उनके मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी सत्ता में लौटती दिख रही है. इंडिया टुडे और न्यूज 24 ने पार्टी के लिए आसान जीत का अनुमान जताया है दोनों सर्वे में इसे क्रमश: 46 से 53 सीट और 53 सीट मिलने की बात कही है जो 70 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत का आंकड़ा है. उत्तराखंड में बीजेपी भारी जीत के दावे कर रही है वहीं राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में गठबंधन सरकार के संकेत दिए हैं. रावत ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि वे बहुत सारे निर्दलियों के ‘कायल’ हैं और अगर उन्हें पूर्ण बहुमत मिल भी गया तो वह उन्हें साथ लेना चाहेंगे.
Read full here

यूपी में चला मोदी जादू, रुझानों में SP-CON-BSP को काफी पीछे छोड़ा

पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हो गई। मतगणना के मद्देनजर पांचों राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं और मतगणना कक्ष के भीतर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। सामान्य पर्यवेक्षकों के इतर हर मतगणना टेबल पर एक माइक्रो-आब्जर्वर को भी तैनात किया गया है।

मतगणना केंद्रों के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में वाहनों को प्रवेश की इजाजत नहीं है। स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम को ले जाने की निगरानी के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सुबह 11 बजे तक सभी राज्यों के रुझान साफ़ हो जाने की उम्मीद है। जिन राज्यों के नतीजों का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, उनमें यूपी समेत उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा शामिल है। सभी राज्यों को मिलाकर विधानसभा की कुल 690 सीटें हैं।
Read full here
 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.