चुनाव परिणाम UP Assembly Election Results 2017 उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी की आंधी, बीजेपी 300 के पार

यूपी में हुए विधानसभा चुनावों के रुझान आ चुके हैं. रुझानों के मुताबिक, बीजेपी ने 300 के पार का आंकड़ा पार कर लिया है. एसपी-कांग्रेस और बसपा काफी पीछे छूट गए हैं. कहना गलत न होगा कि यूपी में पीएम मोदी की लहर ने एक बार फिर सपा-कांग्रेस और बसपा को धराशायी कर दिया. हालांकि नतीजे थोड़ी देर में आने शुरू होंगे. देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा यूपी विधानसभा की ही रही. यूपी में सात चरणों में चुनाव कराया गया था. पहले चरण में 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर 1 फरवरी को वोट डाले गए थे. पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागपत जैसे जिले शामिल थे. दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को वोट डाले गए थे. तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को चुनाव कराया गया था. चौथे चरण में 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग हुई. पांचवें चरण में 52 सीटों के लिए 27 फरवरी को तथा छठे चरण में 49 सीटों पर 4 मार्च को चुनाव संपन्न हुआ. सातवें चरण में 40 सीटों पर 8 मार्च को वोट डाले गए. UP
UP Assembly Election Results 2017: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सबसे तेज़, सबसे सटीक परिणाम पाने के लिए यहां क्लिक करें...
@11.06 403 में से 402 सीटों के रुझान, बीजेपी 304, एसपी कांग्रेस 73 और बीएसपी 18
@10.57 विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में बहुमत मिलने से भाजपा ने इसे पार्टी की नीतियों एवं मोदी के नेतृत्व पर जनता की मुहर करार दिया और कहा कि नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक पर जनता ने जवाब सुना दिया है. भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश की जनता ने भाजपा की नीतियों, अमित शाह की रणनीति और मोदी के नेतृत्व पर फिर मुहर लगाई है.
@10.30 403 में 401 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 290, एसपी-कांग्रेस 78 और बीएसपी को 25
@10.19 योगी आदित्यनाथ ने कहा- लोगों ने SP-Congress के गठबंधन को नकार दिया है. जनता ने विकास के लिए वोट किया है : ANI
@10.18 सपा नेता शिवपाल यादव इटावा की जसवंत नगर सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मनीष यादव से 5742 वोट से आगे चल रहे हैं : PTI
@10.14 बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने कहा है कि यूपी में 20-22 प्रतिशत दलित समाज, 27 फीसदी अन्‍य पिछड़ा वर्ग है. इसलिए बीजेपी को चाहिए कि इस बार किसी दलित या ओबीसी वर्ग में से किसी को मुख्‍यमंत्री बनाया जाना चाहिए.
@10.07 403 में से 384 सीटों के रुझान, BJP 274, SP-Congress 74 और बीएसपी 30
@ 9.57 यूपी में 403 सीटों में से 370 सीटों के रुझान, बीजेपी 258 पर, एसपी-कांग्रेस 70 और बीएसपी 34
@9.41 यूपी में 403 में से 334 सीटों पर रुझान, बीजेपी 230 एसपी कांग्रेस 70, बीएसपी 30
@9.36 403 में से 302 सीटों के रुझान, बीजेपी 206, सपा-कांग्रेस-64, बीएसपी 27
@9.28 रुझानों में बीजेपी को बढ़त, लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

bjp
बीजेपी में जश्न का माहौल

@9.20 403 सीटों में से 231 के रुझान, बीजेपी 155, सपा-कांग्रेस 49 और बीएसपी 24
@9.18 यूपी की लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी आगे, इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह आगे, सपा के गढ़ जसवंतनगर में शिवपाल यादव पीछे
@9.06 यूपी चुनाव परिणाम : 403 सीटों में से 156 के रुझान, BJP 104, SP-CONG 36, BSP 15
@9.00 यूपी के लिए मतगणना, 403 सीटों में से 127 के रुझान, BJP 83, SP-CONG 29, BSP 12
 @8.51  403 सीटों में से 91 के रुझान आए, BJP 57, SP-CONG 27, BSP 7
@8.45 403 में से 66 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. BJP 41, SP-Cogress-18 और SP-7
@8.33 यूपी में 403 में से 34 सीटों पर आए रुझान, BJP-19, SP-Congress-11, BSP-4
@8.32 लखनऊ में मतगणना के दौरान निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए
@8.23 रुझान- 403/10, बीजेपी को 6, सपा कांग्रेस-3, बीएसपी-2
@8.16 पहला रुझान बीजेपी के खाते में दूसरा बीएसपी के खाते में गया
@8.15 सपा के नेताओं रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल ने एक्जिट पोल के नतीजों को गलत बताया है. उनका कहना है कि सपा ही जीत रही है.
@8.00 यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए मतगणना शुरू
@7.48 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की जीत के लिए हवन करना किया : ANI

up hawan


@7.40 हम लोग दो तिहाई बहुमत से जीत रहे हैं. सपा-बसपा का होगा सूपड़ा साफ : ANI से केशव प्रसाद मौर्य

@ 7.33 थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

up sp

आयोग के मुताबिक, पूरे राज्य में 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 187 कंपनियों की तैनाती की जाएगी. केंद्रीय बलों के अतिरिक्त स्थानीय पुलिस बल और पीएसी की तैनाती भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में आयोग के प्रेक्षक तैनात रहेंगे. इसके साथ ही पूरे मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.टी वेंकटेश ने बताया कि मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट पेपर की गिनती की जाएगी और उसके बाद ही ईवीएम मशीनों की मतगणना शुरू होगी.

0 comments:

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.