Gurjar warning 2017 to Rajasthan Government गुर्जर आन्दोलनकारियो की आखरी चेतावनी

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) द्वारा असिस्टेंट जेलर , कृषि पर्यवेक्षक ,RAS mains की परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह और 2ND grade अध्यापक भर्ती परीक्षा अप्रैल  में घोषित कर दी गई है, जिसमें एसबीसी का स्टेटस जनरल का रखा गया है ,जैसा कि आज की अखबारों की सुर्खियां भी है* । होली के दिन देवराज चाड और मेरे साथी लेख राज छावड़ी, सतीश गुर्जर कोटपूतली, सुरेश गुर्जर, कमलसिंह कसाना, महेंद्र गुर्जर झुंझुनू, दीनदयाल गुर्जर टहला शैलेंद्र, व गिरिराज गुर्जर टोंक, महेश गुर्जर दोसा और अन्य साथी
कर्नल साहब से उनके निवास स्थान हिन्डोन हमारी व्यक्तिगत बात हुई और उनको हमनें उक्त सभी मुद्दों से अवगत कराया तो उन्होंने हिम्मत सिंह गुर्जर से फोन पर बात की तथा सरकार के अधिकारियों व सब कमेटी के मंत्रीगणों से मिलकर सभी मुद्दो पर समाधान कराने की बात की तथा हमें 17 मार्च तक का समय दिया है और आश्वस्त किया कि 17 मार्च  तक हम सरकार का अंतिम रुख जान लेंगे।साथ 18 मार्च को सिकन्दरा शहीद स्थल पर राजस्थान गुर्जर महासभा व राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति द्दारा गुर्जर समाज की प्रस्तावित बैठक रखी है ।

*अब सवाल यह है आखिर गुर्जर समाज का युवा 11 साल के आंदोलन के इतिहास का परिणाम इस जनरल के स्टेटस के लिए ही था*?
क्या हमारा युवा प्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं और भर्तियों में क्या जनरल क्वालीफाई कर पायेगा?
 क्या लगी हुई नौकरियों को आरक्षण संघर्ष समिति और गुर्जर समाज बचा पाएगा?
समाज ,संघर्ष समिति और समाज के राजनीतिक नुमाइंदों का इन युवाओं के प्रति क्या उत्तरदायित्व है?
दोस्तों सोचने का विषय है सोचो और अपने विचार दो.

प्रदेश  की सरकार  ने कोर्ट  के माध्यम से (3 March)इन युवाओं  के साथ जो छलावा किया है वो आपके सामने है। SBC युवाओं की इन 4000 नौकरियों  के लिए मै और मेरी कार्यकारिणी अंन्तिम सांस तक लड़ेंगे।
अगर अब हमारे  साथ किसी  भी  प्रकार  का धोखा होता है तो हम अनशन से इतने आगे बढ जायेगें जिसकी कल्पना ना तो सरकार और ना ही संघर्ष समिति  कर पायेगा।
*चेतावनी*÷ यदि सरकार द्वारा 17 मार्च को शाम तक इन सभी भर्तियों को रोका नहीं गया या हमारे स्टेटस को नहीं मेंटेन किया तो 19 मार्च सुबह 10:00 बजे सिकंदरा शहीद स्थल पर मैं देवराज चाड मेरे सभी साथियों के साथ फिर से आमरण अनशन प्रारंभ कर दूंगा।

0 comments:

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.