पंजाब विधानसभा चुनाव नतीजे Punjab Assembly Election Results 2017 कांग्रेस की भारी, आप की उम्मीदों पर फिरा पानी

पंजाब इलेक्शन रिजल्ट के रुझान सामने आने लगे हैं. कांग्रेस पहले नंबर पर है जबकि अकाली दल गठबंधन दूसरे स्थान पर आ गया है. आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है. एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस में कड़ी टक्कर होने के आसार जताए गए थे लेकिन नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में नहीं आए हैं. राज्य में 4 फरवरी को वोटिंग हुई थी. 1145 प्रत्याशी मैदान में थे. करीब एक महीने बाद अब नतीजों आने वाले हैं. राज्य में 117 सीटें हैं और करीब 76.69 फीसदी वोटिंग हुई थी. राज्य के 1.98 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

लांबी सीट सबसे हॉट सीट, टिकी सबकी निगाहें
सबसे ज्यादा चर्चा लांबी सीट को लेकर है. लांबी सीट से प्रकाश सिंह बादल आगे चल रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह दूसरे स्थन पर है. अमरिंदर सिंह के मुताबिक यह उनका आखिरी चुनाव है.
Punjab Assembly Election Results 2017: पंजाब विधानसभा चुनाव के सबसे तेज़, सबसे सटीक परिणाम पाने के लिए यहां क्लिक करें...
@10:10 - न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अकालीदल के बिक्रम सिंह मजीठिया मजीठा सीट से 6549 वोटों से आगे चल रहे हैं.

@10:10 - न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील जाखड़ अबोहर सीट से 3485 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
@10:10 - रुझानों में कांग्रेस 64, अकाली दल गठबंधन 30 पर आगे. आम आदमी पार्टी  को 23 सीटों पर बढ़त
@10:07 - कांग्रेस की बढ़त 65 सीटों पर, अकाली दल गठबंधन 28 सीटों पर आगे चल रहा है. आम आदमी पार्टी  के खाते में 23 सीटें जाती दिख रही हैं.
@09:51 - रुझानों में कांग्रेस 62, अकाली दल गठबंधन 26 जबकि आम आदमी पार्टी  21 सीटों पर आगे
@09:48 - न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के गुरुप्रीत सिंह घुग्गी बटाला सीट से आगे चल रहे है.
@09:43 - रुझानों में कांग्रेस 58 सीटों पर आगे. अकाली दल गठबंधन 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आम आदमी पार्टी को झटका, एक्जिट पोल के उलट नतीजे.
@09:38 - रुझानों में कांग्रेस 55 सीटों पर आगे. अकाली दल गठबंधन 24 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर. आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर आगे.
@09:27 - रुझानों में कांग्रेस 55 सीटों पर आगे. आप और अकाली दल गठबंधन 21 सीटों पर आगे.
@09:31 - रुझानों में कांग्रेस बहुमत के करीब पहुंची. 51 सीटों पर आगे. आप 23 और अकालीदल गठबंधन 15 पर आगे चल रहा है
@09:27 - रुझानों में कांग्रेस 46 सीटों पर आगे. आप 20 और अकालीदल गठबंधन 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
@09:21 - कांग्रेस रुझानों में सबसे आगे, 46 सीटों पर बनाई बढ़त. आप 17 और अकालीदल गठबंधन 11 सीटों पर आगे
@09:19 - कांग्रेस को रुझानों में 42 सीटों पर बढ़त, आप 16 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर. अकालीदल गठबंधन 11 सीटों पर आगे
@09:15 - कांग्रेस को रुझानों में जोरदार बढ़त, कांग्रेस 37, आप 16 और अकालीदल गठबंधन 9 सीटों पर आगे
@09:06 - रुझानों में कांग्रेस 31, आप 11 और अकालीदल गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रहा है.
@09:03 - न्यूज एजेंसी एएनअई के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से 3500 वोटों से आगे चल रहे हैं.

0 comments:

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.