राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf, राजस्थान जीके

राजस्थान का नवीनतम सामान्य ज्ञान, राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर, राजस्थान सामान्य ज्ञान pdf, राजस्थान जीके, भारत सामान्य ज्ञान, राजस्थान सामान्य ज्ञान 2017

1. ‘राजरत्नाकर’ के लेखक थे
सदाशिव

2. यह महल मात्र एक खम्भे पर खड़ा होने से ‘एक खम्भा महल’ कहलाया था। इस आश्चर्यजनक रचना को कहां देखा जा सकता है ?
मंडोर

3. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कहां स्थित है ?
जोधपुर  राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान की स्थापना जोधपुर में सन् 1950 में की गई थी।

4. राजस्थान द्वारा उत्पादित ऊर्जा में तापीय विद्युत के बाद दूसरा स्थान है
जल विद्युत का

5. ‘राजस्थान संगीत’ नामक पुस्तक के लेखक
सागरमल गोपा

6. सटका शरीर के किस अंग का आभूषण है ?
कमर

7. यूनिट ट्रस्ट का आरम्भ किस वर्ष में हुआ था?
1964

8. ‘अनहैप्पी इण्डिया’ के लेखक कौन हैं?
लाला लाजपत राय

9. प्राचीन सभ्यता ‘गिलूण्ड’ के अवशेष किस नदी के किनारे और किस जिले में मिले है ?
बनास, राजसमन्द
आघाटपुर-आयड़ सभ्यता का एक महत्वपूर्ण स्थान राजसमन्द जिले में गिलूण्ड है जो बनास नदी के तट पर बसा है। इस स्थान का उत्खनन सन् १९५९-६० में श्री बी.बी. लाल के निर्देशन में हुआ। तीसरा महत्वपूर्ण स्थान है बालाथल जो उदयपुर जिले के वल्लभनगर तहसील में स्थित है। यह उदयपुर से उत्तर पूर्व लगभग ४० किलोमीटर दूर है जिसका उत्खनन श्री बी.एम. मिश्र के निर्देशन में १९९३-९४ में हुआ। यह टीला बालाथल गांव के पास है जो तीन हेक्टर क्षेत्र में फैला है। इस टीले का उत्तरी आधा भाग सुरक्षित है तथा दक्षिणी आधा भाग एक स्थानीय कृषक द्वारा समतल कर दिया गया है और इस पर खेती होती है।

10. किस देवता को कन्दर्प के नाम से भी जाना जाता है?
कामदेव

1846 - सोबराओन का युद्ध - ब्रिटिश सेना द्वारा सिक्खों की हार यह भारत में प्रथम सिक्ख युद्ध था ।

0 comments:

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.