सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करें, आईएएस कैसे बने पाठ्यक्रम, भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी

सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम प्रयास में सफल ना होने के प्रमुख कारण

सिविल सेवा की तैयारी कैसे करें
सिविल सेवा परीक्षा 2017
सिविल सेवा परीक्षा क्या है
सिविल सेवा परीक्षा पाठ्यक्रम
सिविल सेवा क्या है
सिविल सेवा परीक्षा 2016
सिविल सर्विस
भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा
आई ए एस की जानकारी
आईएएस कैसे बने
सिविल सेवा परीक्षा 2017
सिविल सेवा परीक्षा क्या है
आई ए एस की पढाई
सिविल सेवा परीक्षा पाठ्यक्रम
आई ए एस की पढ़ाई
आईएएस की पूरी जानकारी
भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी
सिविल सेवा परीक्षा क्या है
भारतीय प्रशासनिक सेवा पाठ्यक्रम
आईएएस की तैयारी
राज्य प्रशासनिक सेवा
प्रशासनिक अधिकारी के कार्य
सिविल सेवा क्या है
भारतीय प्रशासनिक अधिकारी

आज के इस दौर में हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है। सरकारी नौकरी कोई भी हो, उससे रिलेटेड एग्जाम में पास होने के लिए आपको खास तरह की तैयारी करनी होती है। ऐसे में तैयारी के मूल-मंत्र को गहराई से समझना हर विद्यार्थी के लिए बहुत ही जरूरी है।

हमने इस पिछले सालों के 50 से अधिक सफल उम्मीदवारों की प्रोफ़ाइल का विश्लेषण किया जिन्होने दूसरी या तीसरी बार में लक्ष्य को प्राप्त किया | अंततः हमे 10 सबसे प्रमुख कारण मिले , जो हम आपके साथ बाटने जा रहे है –

निरंतरता और स्थिरता का अभाव
ये जरुरी नहीं है कि आप रोजाना 10 से 12 घंटे का अध्ययन करें , अगर आप रोजाना 4 से 5 घंटे का भी प्रबंध कर ले तो ये पर्याप्त होगा| लेकिन अपनी निरंतरता को बनाये रखे |

प्रेलिम्स कि परीक्षा में बेतरतीब ढंग से विकल्प मत चुनिए
प्रेलिम्स के पेपर को टिक करते समय उन्ही उत्तरों को चुने जिनके बारे में आप जानते हो, मान्यताओं पे चलने से आपका नुकसान ही होगा |

मात्रात्मक (Quantitative) कौशल में कमजोरी
अकसर ये पाया जाता है कि अभ्यर्थी CSAT पेपर 1 पे ही अपना सारा ध्यान केन्द्रित कर देते है, और CSAT पेपर 2 पे खास धयान नहीं देते, और नतीजा भुगतना पड़ जाता है , थोडा ही सही अगर रोजाना आप दो से तीन घंटे ही अभ्यास कर ले तो प्रयाप्त होगा |

पढ़ाई के दौरान ब्रेक ना लेना
लम्बे समय तक पढना अच्छी बात है , लेकिन आपको बीच – बीच में छोटा ब्रेक लेना चाहिए, असल में हमारा दिमाग 45 मिनट से जयादा ढंग से ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता| आपने देखा होगा कि स्कूल और विश्वविद्यालयों में 45 मिनट कि ही व्याख्यान/Period होती है , तो अगर आप लंबे सत्र के लिए बैठे है तो बिच में 10 से 15 का ब्रेक जरुर ले |

मिजाज और व्याकुलता प्रबंधन करने में सक्षम नहीं
कई बार ऐसा होता है कि गहन अध्ययन सत्र के बाद जब हम छोटा ब्रेक लेते है तो, कभी कभी वो बड़ा हो जाता है, लेकिन ऐसे समय में आपको अनुशासित और संतुलित रहने कि जरुरत है, जब भी आपका मन पढाई से उब जाये तो कुछ ऐसा करे जो आपको अच्छा लगता है | यह आपको संतुष्टि और खुशी दोनों प्रदान करेगा|

आत्मनिरीक्षण का अभाव
आपकी समस्याओं और कमजोरियों को आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता, तो आप इससे खुद से ही सुलझाने का प्रयास करे, बस आपको अपने अन्दर झाक के देखना है , बाकि रास्ता अपने आप ही बन जायेगा |

हर जगह से विशेषज्ञ सलाह लेना
यह समस्या अधिकांश उम्मीदवारों में पाया जाता है , आपको को कोई एक रणनीति, चुन लेनी है , जिसपे लगे कि आप चल सकते है , बस उसी को पकड़ ले फिर ऐसा ना हो कि बिच रस्ते में ही उसे छोड़ दिया और कोई नया तरीका ढूंड लिया | ऐसा करने से न सिर्फ आपका समय ही बर्बाद होता है , बल्कि आप मंजिल तक भी नहीं पहुच पाते|

जवाब लेखन का अभ्यास नहीं करना (Mains)
Mains में ना सिर्फ आपको लिखना है , बल्कि अच्छा भी लिखना है , जिसके लिए आपको रोजना इसकी प्रयास करने कि जरुरत है, संतुलित उत्तर लिखने कि कला निरंतर अभ्यास से ही मिल पाती है |

प्रोफाइल के बारे में असुरक्षा
असल में Prelims और Mains को clear करने के बाद , आपने अपने आपको को साबित कर दिया है , तो प्रोफाइल के बारे में सोचने से अब क्या फायदा , वो आपका अतीत था तो उसके लिए परेशान होना फिजूल ही चिंता करना है |

परिवार और दोस्तों से समर्थन नहीं मिलना
यह बाहरी समस्या है और जिसके लिए आप संघर्ष के अलावा कुछ नहीं कर सकते , सभी उम्मीदवारों कि आर्थिक पारिस्थि एकसमान नहीं होती , सभी को एक सामान महौल भी नहीं मिलता है , तो यह जरुरी हो जाता है कि आप अपने आप को मानसिक रूप से तैयार कर ले और आने वाली परिस्थियों का डटकर सामना करे |

हमने इस लेख में उन परेशानियों को जिक्र किया है जो इस बार के अधिकतर सफल उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी कि दौरान महसूश किया था | इसको पढने के बाद आप समझ सकते है कि आप कहा गलती कर रहे है , और कैसे उसमे सुधार किया जाये|

आईएएस की तैयारी कैसे करे - सफलता के मंत्र : यदि 2 या 3 साल में स्टूडेंट इस परीक्षा पर अच्छा फोकस बनाकर अच्छी तैयारी करने में कामयाबी हासिल कर सकता है | यह समय आईएएस की परीक्षा हेतु पर्याप्त माना जायेगा |

0 comments:

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.