खाली प्लास्टिक की बोतल का दोबारा उपयोग, घर की सजावट का सामान बनाना, बेकार सामान का उपयोग

प्लास्टिक बोतल का दोबारा उपयोग
सजावट का सामान बनाना
पुराने कपड़ों का उपयोग
घर की सजावट का सामान
बेकार सामान का उपयोग
प्लास्टिक का उपयोग
पुरानी साड़ी का उपयोग
प्लास्टिक के लाभ और हानि
प्लास्टिक के प्रकार

खाली प्लास्टिक की बोतल का उपयोग

हम सभी के घरों में ढेरों पुराना सामान बेकार पड़ा रहता है। जिसे हम आखिरी में या तो बाहर फेंक देते हैं या फिर कबाड़ वालें को बेंच देते हैं लेकिन दोस्‍तों आप चाहें तो अपने घर में पढ़ें पुराने सामान को फिर से प्रयोग कर सकते हैं। हम लोग अक्सर नया सामान खरीदने पर पुराने सामान को वेस्ट समझ कर कबाड़ में फैंक देते हैं।

जिन खाली बोतलों को आप बेकार समझ कर फेंक देते हैं उनका इस्तेमाल इस तरह भी कर के देंखे

  • कोल्डड्रिंक की खाली बोतल का दोबारा उपयोग किया जा सकता है। बोतल को काटकर पौधे उगाये जा सकते है।
  • फूल रखने के लिये अगर आपके पास फूल रखने के लिये वास न हो तब आप किसी भी प्लास्टिक की बोतल को बीच से काट कर उसे किसी भी ब्राइट रंग से पेंट कर दें। फिर उसमें पानी भर दें और उसमें फूल सजा लें।
  • बोतल को तिरछा काटकर स्क्रू से टाँगकर सामान रखा जा सकता है।
  • पेन स्टैंड आप बोतल को काट कर के पेन स्टैंड भी बना सकती हैं। इससे आपको पेन इधर उथर ढूंढने की जरुरत नहीं पडेगी।
  • सजावट का सामान बनाया जा सकता है।
  • आप पानी पीने के लिए प्लास्टिक के बोतल का उपयोग किया जा सकता है बोतल को अच्छी तरह धोकर सूखा लेना चाहिए।
  • बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतल से बिना बिजली वाला इको कूलर बना सकते है बोटलो को काटकर बोर्ड में फिट कर दे।  अब किसी खिड़की में बोर्ड को लगा दे तापमान कम से कम 5 डिग्री कम हो जाएगा।
  • प्लास्टिक बोतलो के उपयोग से कुछ भी बनाया जा सकता है।  कुछ देशों मे प्लास्टिक बोटलो से घरों की दीवार बनायीं जा रही है।

0 comments:

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.