हाईवे 1 दिसम्बर तक टोल फ्री

हाईवे 1 दिसम्बर तक टोल फ्री

भारत सरकार के पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट बंद करने के बाद देशभर के नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स से छूट की सीमा फिर बढ़ा दी गई है। पहले यह मियाद 24 अक्टूबर यानी गुरुवार तक थी, लेकिन अब इसे एक दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

500 1000 के नोटबंदी के बाद हाईवे टोल बूथो पर फुटकर की समस्या आई थी । अतः सरकार ने सभी हाईवे को टोल फ्री कर दिया था। देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोई टोल फ्री की समय सीमा दो बार बढ़ायी जा चुकी है ।

सरकार ने काला धन आतंकवाद नकली नोट की समस्या के कारण 500 एवंम 1000 के नोट को बंद कर दिया था ।

मोदी सरकार के फैसले के अनुसार 500 का नोट आवश्यक सेवाओं के लिए 14 दिसम्बर तक चल सकेगा ।

0 comments:

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.