बैंक की लाइन में युवक की मौत कौन है जिम्मेदार

बैंक की लाइन में युवक की मौत कौन है जिम्मेदार

राजस्थान के झुन्झुनू जिले के बुहाना में कलवा रोड निवासी 22 वर्षीय युवक कपिल मेघवाल 17 नवम्बर को दो हजार रुपए बदलवाने के लिए एसबीबीजे शाखा बुहाना के सामने सुबह पांच बजे से लाइन में लगा था लाइन में लगे हुए ही मौत हो गयी ।

झुंझुनूं व सीकर में अब तक यह तीसरी मौत है। इससे पहले पिलानी व सीकर में एक एक मौतें हो चुकी है ।

सुबह 5 बजे से लगा युवक 11 बजे बेहोश होकर लाइन में गिर गया। आस-पास खड़े लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के बाद उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रैफर किया गया था। 23 नवम्बर को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बाहर युवक बेहोश होकर गिर गया पर बैंक कर्मचारियों को पता ही नही लगा ।

कौन है युवक की मौत का जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी, रिज़र्व बैंक, बैंक या स्थानीय प्रशासन ?

क्या कहना है अधिकारियों का ?

मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस बारे में पता लगाया जाएगा।
-नरेश सिंह तंवर, एसडीएम, बुहाना

0 comments:

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.