15 दिसम्बर तक यहाँ चलेंगे 500 के पुराने नोट

15 दिसम्बर तक यहाँ चलेंगे 500 के पुराने नोट

अब पुराने नोट बदले नही जायेगें केवल जमा हो सकते हैं ।

सरकार ने 1000 के पुराने नोट को पुरी तरह बंद कर दिया है यह अब कहीं नही चलेगा केवल बैंक मे जमा हो सकेगा । जबकि 500 का पुराना नोट आवश्यक सरकारी सेवाओं के लिए 15 दिसम्बर तक चलेगा ।

पुराना 500 का नोट इन स्थानों पर चलेंगा -
पेट्रोल पंप, सरकारी अस्‍पताल, ट्रेन, मेट्रो, हवाई यात्रा, मिल्‍क बूथ, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बिजली बिल, पानी बिल, स्‍थानीय निकाय के बिल व टैक्‍स, फार्मेसी, सिलेंडर, रेलवे कैटरिंग, स्‍मारकों के टिकट, कोर्ट फीस, सहकारी स्टोर, सेंट्रल और स्टेट कॉलेजों में 500 के नोट चलेंगे।

1000 रुपये के पुराने नोट अब बैंकों में ही जमा कराने होंगे।

केंद्र सरकार ने गुरुवार शाम को आवश्यक सेवाओं के लिए पुराने 500 के नोटों के इस्‍तेमाल की मियाद बढ़ाकर अब 15 दिसंबर तक कर दी है। पहले आवश्यक सेवाओं के लिए  गुरुवार (24 नवंबर) को पुराने नोटों के इस्‍तेमाल का आखिरी दिन था।

बैंकों में अब नोट बदलवाने की छुट खत्म कर दी गयी है । अब केवल नोट जमा करवाये जा सकते हैं ।

3 comments:

Unknown said...

Please merge all banks in India otherwise corruption will continue

Unknown said...

One aadhar card one bank account only

Unknown said...

People are opening different accounts with same aadhar cards

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.