नोट बन्दी के नुकसान Disadvantages of Demonetization

नोट बन्दी के नुकसान Disadvantages of Demonetization

500 1000 नोट बन्द होने से देश की अर्थवयवस्था को फायदा हैं लेकिन साथ ही नुकसान भी है ।

1. नए नोट छापने के लिए बहुत अधिक खर्चा होगा । जिससे देश पर आर्थिक बोझ बढेगा ।

2. शुरूआत में लोग नया नोट पहचान नही पायेंगे तो नकली नोट चलने का डर रहेगा ।

3. नए नोट पर्याप्त उपलब्ध नही होने से जरुरत का सामान नही खरीद पाएगे ।
4. किसान खाद बीज नही खरीद पाएंगे जिससे बुवाई कम होगी तो अन्न उत्पादन घटेगा ।

5. व्यापारीयो को नकद लेनदेन के रुपए बदलवाने मे परेशानी होगी अनावश्यक टैक्स लग सकता है ।

6. शादी ब्याह जैसे कामों में बहुत अधिक परेशानी होगी ।

7. देश आर्थिक संकट में फंस सकता है ।

8. काला  धन रखनेवाले कमीशन देकर नोट बदलवाने की कोशिश करेंगे जिससे कालाबाजारी बढेगी ।

9. कामकाज प्रभावित होगा क्योंकि लोग काम छोड़कर नोट बदलवाने में जुट जायेगें ।

10. बुजुर्ग लोग लाइन में लगकर नोट जमा नही करवा सकते इसलिए नोट रखे रह जायेगें ।

11. नोट बन्द होने की सुचना समय पुर्व लीक होने पर देश मे अव्यवस्था ओर भ्रस्ताचार बढेगा ।

0 comments:

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.