CBI ने बाहुबली अमरमणी के पुत्र व सपा प्रत्याशी को दिल्ली मे गिरफ्तार किया

CBI ने बाहुबली अमरमणी के पुत्र व सपा प्रत्याशी को दिल्ली मे किया गिरफ्तार ।

पुर्व मन्त्री अमर मणि त्रिपाठी के पुत्र अमनमणि को अपनी पत्नी सारा हत्याकांड में आरोपी को दिल्ली से सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि महाराजगंज की नौतनवां सीट से सपा प्रत्याशी हैं । इस हत्याकांड की जांच सीबीआई कर रही है।

 क्या है सारा हत्याकांड - अमनमणि ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जुलाई 2013 में लखनऊ की रहने वाली सारा से आर्यसमाज मंदिर में शादी की थी। सारा की मौत सिरसागंज में 9 जुलाई 2015 को हुई थी, जब वह अपने पति अमनमणि त्रिपाठी के साथ दोपहर के वक्त कार से दिल्ली जा रही थी। अमनमणि ने सारा के घर वालों को बताया था कि उसकी मौत सड़क हादसे में हुई है। लेकिन सारा की मां सीमा सिंह, बहन नीति और भाई सिद्धार्थ ने हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद ही अमनमणि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस हत्या का रहस्य बना हुआ है ।

 आरोपी अमनमणि के पिता चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं ।

समाजवादी पार्टी ने अमनमणि को उम्मीदवार बनाया था ।

0 comments:

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.