नोट बन्दी के फायदे Benefits of Demonetization

नोट बन्दी के फायदे Benefits of Demonetization

भारत सरकार का 500 - 1000 का  पुराना नोट बन्द करने के फैसले से सभी भारत वासियों को परेशानी का  सामाना करना पड़ रहा हैं परन्तु इसके कुछ फायदे भी है जो निम्न प्रकार हैं ।

1. आतंकवादी तत्वों के पास रखा धन जो नोटो के रूप में रखा हुआ हैं खत्म हो जायेगा । आतंकवादी लोगों को पैसा बाट नही सकते । आतंकवाद कम होगा ।

2. काला धन रखनेवाले आतंकित होगें । भ्रस्टाचार कम होगा ।

3. नकली नोटों की नई खेंप रद्दी हो जायेगी ।

4. महंगाई पर लगाम लगेगी क्योंकि खर्च करने के लिए नोट कम होगें ।

5. बेंक से लेनदेन बढेगा आमदनी छुपा नही सकते सरकार के पास आयकर अधिक जमा होगा ।

6. टैक्स चोरों का खुलासा होगा ।

7. ईमानदारी ओर मेहनत का पैसा बचेगा तो ऐश आराम पर खर्चा घटेगा ।

0 comments:

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.