मर रहा है देश का किसान Indian Farmer True Life

किसान आत्महत्या करने को मजबूर हें कयोंकि किसान को उसकी मेहनत का पुरा भुगतान नही मिलता ।
आज हमारे देश में किसान बदहाल जीवन जी रहा हे । सेकड़ों किसान हर महिने आत्महत्या कर रहें हे । किसान कर्ज  मे डुबे हुए हैं । 

किसान के कर्ज़ में डुबने का कारण 

माना जाये कि किसान के पास 5 बिघा जमीन हैं  । इसपर बाजरा और गेहूं उगाया । 

कुल उपज - 4000 किलोग्राम गेहूं, 3000 किलोग्राम बाजरा 

कुल आमदनी - 64000 + 36000 = 100000 (एक लाख)

कृषि कार्य पर कुल खर्चा 

ट्रेक्टर का खर्चा - बुवाई (8000) + थ्रेसर (5000)
बिजली का खर्चा - 18000
बीज - 8500
खाद - 3500
मेहनत मजदुरी - 22000
कृषि यन्त्र पानी के साधनों का रखरखाव - 7000
कुल खर्चा - 72000

कृषि कार्य मे कुल बचत - 28000

अब कोई प्राकृतिक आपदा आ जाय तो उपज आधी रह जाये तब 
कुल खर्च - 72000
कुल उपज - 50000

कुल घाटा - 22000

अब आप सोचे कैसे कोई किसान 28000 रूपये मे 4 सदस्यों का जीवन यापन कर सकता हैं । अगर प्राकृतिक आपदा आ गयी तो पेट भरना तो दुर कर्ज़ चढ जायेगा । 

फिर कर्जा चुकाने की कोई आस भी नही । मजबूरन किसान को एक ही रास्ता नजर आता हैं । वो सोचता हे शायद जमीन तो बच जायेगी अोर वह फासी पर झुल जाता है ।

4 comments:

Unknown said...

हर हर महादेव

Unknown said...

9977999462

Unknown said...

हर हर महादेव
9977999462

Unknown said...

hi muje bhi chahiye

Post a Comment

 

Usage Rights

Information About Helpline and Toll Free Number Lists are Provided with Updated Content.